हम बात कर रहे हैं दीपक आनंद अनामिका ठाकुर की। ये दोनों पति-पत्नी हैं।

ये दोनों एक साथ ही परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। फिर दोनों साथ में ही परीक्षा पास की।

फिर इनकी पोस्टिंग दिल्ली जैसे बड़े शहर में हो गई।

लेकिन खास बात यह हैं कि दीपक ने अपने पत्नी के कहने से आईपीएस की नौकरी छोड़ दी। 

अच्छा रैंक होने के बाद भी उनकी पत्नी ने आईपीएस की नौकरी आखिर क्यों छुड़वा दी। आइए जानते हैं। 

दीपक आनंद ने अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए कहाँ कि अभी मेरी पोस्टिंग दिल्ली में हैं।

 मैंने IIT धनबाद से बी॰टेक॰  किया हैं ।

दीपक कहते हैं कि 235 रैंक आने के बाद भी मैंने आईआरएस  को इसलिए चुना क्योंकि मेरी पत्नी ऐसा चाहती थी। 

हालाँकि इस रैंक पर उन्हें आईपीएस और आईआरएस दोनों पद मिल सकता था। 

लेकिन वर्क लाइफ को बैलेंस करने के लिए उन्होंने अपने पत्नी की बात मानी।   

Google AI Bard (गूगल एआई बार्ड) क्या हैं?