500 रूपए उधार लेकर शुरू किया बिज़नेस, आज हैं 1000 हज़ार करोड़ का मालिक।

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं, जिस ने अपने बिज़नेस की शुरुआत कुछ पैसे उधर लेकर की थी।

लेकिन आज के समय में वे 1000 करोड़ के मालिक हैं। उस व्यक्ति का नाम हैं नीतिन शाह।

1980 में नीतिन शाह ने कुछ छोटे - छोटे काम करके 20 लाख रुपया इक्कठा किया। 

और उन पैसों से जमीन खरीदी एवं फायर प्रोडक्शन इंड्रस्ट्री नामक कम्पनी की स्थापना की। 

मात्र 6 सालों में इनकी कंपनी ने 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।  

1987 में नीतिन शाह की कंपनी ने 1 करोड़ रूपए में 25 कर्मचारियों के साथ फायर ब्रिगेड यंत्र बनाने की शुरुआत की। 

और यही इनका व्यापर बढ़ते गया, इसके बाद नीतिन शाह ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1988 में नीतिन शाह ने गोवा में अपना ऑफिस खोला और इक्विपमेंट की डिजानिंग, मैन्युफैचरिंग और मेंटेनन्स जैसी सुविधा देना शुरू कर दिए। 

 नीतिन शाह ने हाल ही में यूरोपियन वेंचर की स्थापना की। 

आपको बता दे कि पुरे विश्व में नीतिन शाह की ये एकमात्र कम्पनी हैं जो केमिकल गैसों पर पानी सहित सभी तरह के फायर सेफ्टी प्रोडक्शन बना रहे हैं।  

खुद की कंपनी के लिए छोड़ दी आईएएस की नौकरी, आज हैं 14000 करोड़ की मालिक