खुद की कंपनी के लिए छोड़ दी आईएएस की नौकरी , आज के समय में हैं 14000 करोड़ का मालिक 

आपने ऐसे बहुत सारे लोगों के बारे में सुना होगा कि आईएएस के नौकरी के लिए बड़ी - बड़ी कंपनी की जॉब छोड़ दी।

अपना खुद का बिज़नेस छोड़ कर आईएएस बन गए। 

लेकिन आज मैं एक ऐसे व्यक्ति की बात कर रहा हूँ। जिसने अपनी कंपनी के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी।

और आज के समय में उनकी कंपनी 14000 करोड़ रूपए की हो गई हैं। 

अगर ओ जिंदगी भर भी आईएएस का नौकरी करते तो इतना पैसा कभी नहीं आता उनके पास। खैर बात पैसे की नहीं अपनी - अपनी सोच और सपने की हैं। 

आज हम आपको इसी व्यक्ति की कहानी बता रहे हैं , जिसने अपने सपने को पूरा करने के लिए आईएएस की नौकरी छोड़ दी। 

आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद एक कंपनी की स्थापना की , जो आज के समय में एजुकेशन के क्षेत्र में सबसे बड़ी कम्पनी हैं।

और उस कंपनी का नाम हैं अनएकडेमी ( Unacademy ). 

और उस व्यक्ति का नाम हैं रोमन सैनी। करीब 6 साल के मेहनत के बाद आज ओ 14000 करोड़ रूपए की मालिक बन चुके है।