आज हम जिस आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं ओ आईएएस बनने से पहले एक मॉडल थी।

अब तक लोग इनको एक मॉडल के रूप में जानते थे। इनका नाम हैं ऐश्वर्या श्योराण।

 4 अगस्त 2020 को UPSC परीक्षा का परिणाम आते ही ऐश्वर्या श्योराण की पहचान एक आईएएस ऑफिसर के रूप में हुआ। 

आपको बता दे कि ऐश्वर्या श्योराण UPSC परीक्षा में 93वीं रैंक प्राप्त की थी।

23 वर्ष के ऐश्वर्या श्योराण चूरू, राजस्थान की रहने वाली हैं। 

ऐश्वर्या के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल के पद पर करीमनगर, तेलंगाना में तैनात हैं।

और इनकी माता  सुमन श्योराण एक गृहणी हैं। 

 वर्ष 2018 में  ऐश्वर्या श्योराण ने मॉडलिंग से ब्रेक लिया और UPSC के तैयारी में जुट गई। 

10 महीने तक घर पर रहकर बिना किसी कोचिंग की पढ़ाई की और 93वीं रैंक हालिस करके आईएएस बनी।

चार साल के बेटे की माँ के लिए कितना मुश्किल था UPSC क्रैक करना।