चार साल के बेटे की माँ के लिए कितना मुश्किल था UPSC क्रैक करना।

आज हम जानने वाले हैं UPSC टॉपर आईएएस अनु कुमारी की कहानी। 

जो UPSC के तैयारी के लिए अपने बेटे से दो साल तक नहीं मिली। 

आईएएस अनु कुमारी सोनीपत हरियाणा की रहने वाली हैं।  

अनु ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सोनीपत के शिव सदन से की हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। 

इसके बाद IMT, नागपुर से फाइनेंस और मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद वे नौकरी करने लगी।

 लगभग 9 साल तक नौकरी करने के बाद अनु ने UPSC की तैयारी शुरू की। 

साल 2016 में वे पहली UPSC परीक्षा में शामिल हुई। लेकिन एक नंबर से परीक्षा में असफल हो गई।

उनका एक बेटा भी था जो बहुत छोटा था। उनके लिए UPSC के तैयारी के साथ अपने बेटे की देखभाल करना काफी मुश्किल था।

 इसीलिए उन्होंने अपने बेटे को अपने माँ के घर भेज दिया और दो साल तक अपने बेटे से नहीं मिली। उस समय उनके बेटे का उम्र 4 साल था।

 साल 2017 में उन्होंने फिर से एग्जाम दिया और इस बार रैंक 2 के साथ UPSC टॉपर बनी। 

इनके पति का नाम वरुण दहिया हैं जो गुरुग्राम के एक बिज़नेसमैन हैं। आज के समय में इनकी पोस्टिंग केरल में हैं । 

इनके बारे में पढ़े ।