Khan sir Biography in hindi

वैसे तो खान सर के इंट्रोडक्शन की कोई आवश्यकता नहीं फिर भी मैं आप को बता देता हूँ कि , खान सर एक टीचर हैं जो बिहार की राजधानी पटना में अपना कोचिंग चलाते हैं।

खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान हैं। खान सर मानचित्र एक्सपर्ट हैं।

खान सर का क्लासरूम पटना का सबसे बड़ा क्लास रूम हैं और इस क्लासरूम में एक साथ 1500 से अधिक स्टूडेंट  बैठ कर पढाई करते हैं।

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था।

खान सर के पिता भारतीय सेना में थे और इनका बड़ा भाई सेना में कमांडो है। और इनकी माता गृहणी हैं।

खान सर देश भगत है इसीलिए खान सर देश की सेवा करना चाहते थे। क्योंकि एक देश भगत ही देश की सेवा कर सकता हैं। खान सर खुद बोलते हैं ,मैं सेना में जाना चाहता था .

खान सर सेना में क्यों नहीं गए ?

खान सर कहते हैं कि मैंने सभी एग्जाम पास कर लिया था लेकिन जान मेरा फिसिकल टेस्ट हुआ तो मेरा एक हाथ टेढ़ा निकल गया, और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। कारन यही हैं कि मैं सेना में नहीं गया.

खान सर ने पढ़ाने की शुरुआत दूसरे की कोचिंग से किया था।

जब स्टूडेंट में खान सर प्रसिद्ध होने लगे तो उन्होंने अपना खुद का कोचिंग Khan GS Research Center के नाम से ओपन कर दिया।

और स्टूडेंट को बहुत ही कम पैसे में पढ़ाने लगे। इनके क्लासरूम में एक साथ 1500 + लड़के लड़किया पढाई करते हैं।