वैसे तो खान सर के इंट्रोडक्शन की कोई आवश्यकता नहीं फिर भी मैं आप को बता देता हूँ कि , खान सर एक टीचर हैं जो बिहार की राजधानी पटना में अपना कोचिंग चलाते हैं।
खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान हैं। खान सर मानचित्र एक्सपर्ट हैं।
खान सर का क्लासरूम पटना का सबसे बड़ा क्लास रूम हैं और इस क्लासरूम में एक साथ 1500 से अधिक स्टूडेंट बैठ कर पढाई करते हैं।
खान सर के पिता भारतीय सेना में थे और इनका बड़ा भाई सेना में कमांडो है। और इनकी माता गृहणी हैं।
खान सर देश भगत है इसीलिए खान सर देश की सेवा करना चाहते थे। क्योंकि एक देश भगत ही देश की सेवा कर सकता हैं। खान सर खुद बोलते हैं ,मैं सेना में जाना चाहता था .
खान सर कहते हैं कि मैंने सभी एग्जाम पास कर लिया था लेकिन जान मेरा फिसिकल टेस्ट हुआ तो मेरा एक हाथ टेढ़ा निकल गया, और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। कारन यही हैं कि मैं सेना में नहीं गया.
जब स्टूडेंट में खान सर प्रसिद्ध होने लगे तो उन्होंने अपना खुद का कोचिंग Khan GS Research Center के नाम से ओपन कर दिया।
और स्टूडेंट को बहुत ही कम पैसे में पढ़ाने लगे। इनके क्लासरूम में एक साथ 1500 + लड़के लड़किया पढाई करते हैं।