दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की 26 साल की बेटी इशिता राठी ने 2021 के सिविल सेवा परीक्षा में 8वींरैंक हासिल की।

इशिता ने बताया ऑनलाइन वीडियो कंटेंट के माध्यम से UPSC की तैयारी की और आईएएस ऑफिसर बनी। 

इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की। 

और चेन्नई के मद्रास स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री हासिल की।

इशिता को UPSC में पहली प्रयास में नहीं बल्कि तीसरी प्रयास में सफ़लता मिली।

सिविल सर्विस के तैयारी के लिए इशिता राठी ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं ली थी। 

दो बार असफ़ल होने के बाद उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेगी। 

इशिता राठी ने 2021 के UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की थी।

आईएएस इशिता राठी सफ़लता का श्रेय अपने माता - पिता और दोस्तों को देती हैं।

इन्हीं लोगों के हौंसले और मोटिवेशन के कारण ही वह इस मुक़ाम तक पहुँच पाई। 

इशिता ने UPSC परीक्षा की तैयारी करने से पहले पूरा सिलेबस चेक की थी। 

तब उन्हें अहसास हुआ कि वह वह बिना कोचिंग के सहारा लिए भी UPSC का तैयारी कर सकती हैं। 

 फिर इशिता ने उसी के अनुसार स्ट्रैटेजी बनाई, और पुरे जोश के साथ तैयारी में जुट गई।  

पिता के मृत्यु के बाद ऐसे बनी IAS