UPSC परीक्षा पास करना किसी के लिए आसान नहीं होता हैं। आईएएस बनने के बाद 6 दिन में कलेक्टर के पद से हटा दिया जाए तो क्या होगा ?
एक ऐसे ही आईएएस अफसर हैं जिन्हें IAS बनने के मात्र 6 दिन बाद DM के पद से हटा दिया गया।
उस आईएएस ऑफिसर का नाम श्रीराम वेंकिटरमन। जिन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास ही नहीं किया बल्कि दूसरी रैंक भी हासिल की।
श्रीराम वेंकिटरमन साल 2012 के टॉपर थे। इस परीक्षा को पास करने में लोगों को 5 से 6 साल लग जाते हैं या इससे भी अधिक
लेकिन जरा सोचिए केवल 6 दिन में उस आईएएस अधिकारी हटा दिया जाये या ट्रांसफर कर दिया जाये, तो उस आईएएस अधिकारी पर क्या बीतती होगी।
दरसअल, श्रीराम वेंकिटरमन पर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे के हालत में गाड़ी चलाई और उस दौरान गाड़ी चलाते हुए एक पत्रकार को टक्कर मार दी।
इसके बाद जब केरल सरकार ने श्रीराम वेंकिटरमन को अलपुझा जिले का कलेक्टर नियुक्त किया तो वहां के जनता ने उनका विरोध कर दिया।
उसके बाद सरकार को उन्हें कलेक्टर के पद से हटना पड़ा। और उनका ट्रांसफर दूसरी जिले में कर दिया गया।