IAS बनने के लिए 6 महीने तक खुद को बंद कर लिया था एक कमरे में।
आईएएस अधिकारी निधि सिवाच एक ऐसी शख्सियत हैं जो आईएएस बनने के लिए खुद को 6 महीने तक एक कमरे में बंद रखा और पढ़ाई करती रही।
निधि के घरवाले चाहते थे कि उनकी शादी कर दे।
निधि के माता - पिता एक शर्त रखे कि या तो तुम UPSC परीक्षा क्लियर कर लो या फिर शादी कर लो।
और निधि ने अपने परिवार के इस शर्त को मान लिया।
और उन्होंने ठान लिया कि इस बार किसी भी तरह से आईएएस बनना ही हैं।
इसीलिए निधि अपने - आपको कमरे में बंद करके लगातार पढ़ाई करती रही।
निधि सिवाच की मेहनत रंग लाई क्योंकि उन्होंने साल 2018 में 3rd अटेम्प्ट में UPSC परीक्षा पास कर ली।
और ऑल इंडिया रैंक 83 प्राप्त करके IAS की पद संभाली।
आपको बता दे कि निधि सिवाच गुरुग्राम हरियाणा की रहने वाली हैं।
देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी सानिया मिर्ज़ा
Learn more