IPS होकर किया था IAS को गिरफ्तार, जाने कौन हैं ये बिहारी सिंघम

आज हम रियल लाइफ सिंघम आईपीएस मनु महाराज के बारे में जानने वाले हैं।

इन्हें बिहार में लोग बिहारी सिंघम के नाम दे भी जानते हैं।

एक समय पर बिहार में मनु महाराज का ऐसा खौफ था कि अपराधी उनके नाम सुनके ही कापने लगते थे। 

 मनु महाराज बचपन से ही आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। 

इसीलिए आईएएस का पद मिलने के बाद भी आईपीएस को चुना था। 

आपको बता दे कि मनु महाराज बिहार कैडर के 2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं।

7 साल तक पटना में एसएसपी के पद पर सेवा देने के बाद 2021 से बिहार के बाहर भी सेवा देने लगे। 

जब मनु महाराज की तैनाती बिहार में थी तब बिहार में उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग के नियुक्ति घोटाले में आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्दार भी की थी। 

जब तक वह बिहार में रहे तब तक सीएम नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय अफसरो में गिने जाते थे। 

पढ़े मनु महाराज की बीओग्राफी