1. पुरुष अपने अंदर वीरता यानि कि पुरुषार्थ हमेशा बरक़रार रखे।
मेरा मानना हैं कि किसी को अपनी प्रेमिका तभी बनाओ जब उसकी रक्षा करने में आप पूर्ण रूप से सक्षम हो वरना मत बनाओ।
2. अपनी पत्नी को हमेशा खुश और संतुष्ट रखे।
अगर आपकी पत्नी आपके व्यवाहर से पूर्ण रूप से खुश हैं संतुष्ट हैं, अगर आप स्त्रियों सम्मान करते हैं तो ऐसे घर में स्वयं माँ लक्ष्मी निवास करती हैं।
अगर अपने स्त्री की हर तार्किक बात को मानते हैं उनकी भावनाओं का सम्मान करते, समझते हैं,
भावनत्मक रूप से आप हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं तो आपकी स्त्री हमेशा आप से संतुष्ट और पूर्ण रूप से खुश रहेगी।
इसीलिए हर पुरुष को अपने परिवार के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए।
अगर आप अपने परिवार को कलह भरी दुनिया से कही दूर
सुख शांति में रखना चाहते हैं तो आपको वफादार होना बहुत जरुरी हैं।
खासकर पुरुष को अपने स्त्री के प्रति कुछ ज्यादा ही वफादार होना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्त्री हमेशा आप से संतुष्ट और खुश रहेगी।