हमारे देश में आईएएस बनने की सपना बहुत लोगों का होता हैं । आईएएस बनने के लिए कड़ी - से - कड़ी मेहनत करते हैं

लेकिन बहुत कम लोगों को ही सफलता मिल पाता हैं । 

बहुत सारे लोग यूपीएससी एक्जाम में असफल होते हैं इसके पीछे का करणा हैं कि उन्हे इस की तैयारी का सही तरीका मालूम ही नही होता हैं । 

 मैं जो आज तरीका बताने जा रहा हूँ उन तरीक़ो से आप रेगुलर पढ़ाई करते हैं तो आपको यूपीएससी एक्जाम को क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता । 

आपको हर दिन आंसर लिखने का प्रैक्टिस करना हैं । 

1. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस

और उस कॉपी अपने टीचर या दोस्त को दिखाना हैं ताकि ओ आपकी गलती पकड़ सके और आप उस गलती को सुधार सके ।

अगर आपको लगने लगा हैं कि आपकी तैयारी बहुत अच्छी चल रही हैं तो खुद को जाँचने के लिए आपको रेगुलर मॉक टेस्ट देना । 

2. रेगुलर मॉक टेस्ट दे ।

 इसे आपका गलतियाँ दूर होगी और कहाँ पर आपने अच्छे से तैयारी नहीं की यह भी पता चल जाएगा ।

3. खुद की नोट्स बनाए ।

जैसा मछली बिना पानी के नहीं रह सकती हैं ठीक उसी प्रकार यूपीएससी एक्जाम की तैयारी बिना नोट्स के नहीं हो सकती हैं ।

केवल किताब और मगजीन पढ़कर यूपीएससी एक्जाम को पास कर पाना मुमकिन नहीं हैं । आपको अलग - अलग सोर्स से जानकारी जुटाना होता हैं । 

और ये सभी बाते आपको हमेशा याद नहीं रहेगा इसीलिए आपको अपना खुद का नोट्स बनाना चाहिए 

 इससे फायदा यह होगा कि आप जब चाहे तब बिना किसी रुकावट के रिवीजन कर सकेंगे ।   

इसकी तैयारी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं । आपको समय - समय पर इंटरव्यू देने का प्रैक्टिस करते रहना चाहिए । 

4. इंटरव्यू ( साक्षात्कार)

 जिसके आपका संकोच और हिचकिचाहट दूर हो सके। ताकि जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए तो आपको किसी भी तरह का संकोच और हिचकिचाहट न हो ।

swipe UP