घरवालों ने रख दी शादी के शर्ते।UPSC में इस बार फेल हुई तो तुम्हारी शादी करा दी जाएगी।

आज हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं जिनके माता - पिता परीक्षा न पास कर पाने के वजह से शादी के शर्ते रख दी थी। 

यदि इस बार तुम यूपीएससी परीक्षा में फेल हुई तो तुम्हारी शादी कर दी जाएगी। 

हम बात कर रहे हैं आईएएस निधि सिवाच की। निधि गुरुग्राम हरियाणा की रहने वाली हैं। 

निधि 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने करने का फैसला किया। अच्छे मार्क्स के साथ  मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की। 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद निधि को हैदराबाद के एक कंपनी में नौकरी मिल गई। 

दो साल तक हैदराबाद में नौकरी करने के बाद निधि को महसूस हुआ कि मैं चाहु तो इस से भी बड़ा काम कर सकती हूँ। उनकी नौकरी एकदम अच्छी चल रही थी। 

लेकिन UPSC के लिए उन्होंने अपने नौकरी की कुर्बानी दे दी और इस्तीफ़ा दे दिया। 

निधि दो बार UPSC परीक्षा में फेल हो गई थी। इस से उनके माता - पिता क्रोधित होकर निधि का शादी करा देना चाहते थे। 

लेकिन उनके माता - पिता ने निधि को एक मौका दिया कि यदि तुम तीसरी एटेम्पट फेल हो गई तो तुम्हारी शादी निश्चित ही करा दी जाएगी।

फिर क्या निधि बिना किसी कोचिंग के घर पर रह कर ही  यूपीएससी के तैयारी में जुट गई। 

 तीसरी एटेम्पट में निधि ने पूरा जी जान लगा दी। 

अंततः उनकी मेहनत रंग लाई और अखिल भारतीय स्तर पर 83 रैंक प्राप्त करके आईएएस अधिकारी बन गई।