हर हप्ते मात्र 2 दिन पढ़ाई करके क्रैक कर दी UPSC, और बन गई IRS 

हम सभी जानते हैं कि UPSC एग्जाम का तैयारी करना लोहे के चने चबाने के बराबर हैं। 

लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो कठिन परिश्रम और अपने शानदार स्ट्रेटजी को अपनाकर इस एग्जाम को भी क्रैक कर देते हैं।

कठिन परिश्रम और शानदार स्ट्रेटजी को अपनाकर हरियाणा की रहने वाली देवयानी सिंह ने भी UPSC एग्जाम को क्रैक किया।

देवयानी एक सप्ताह में मात्र 2 ही दिन पढ़ाई करती थी। 

आपको जानकर हैरानी होगा कि देवयानी सप्ताह में मात्र शनिवार और रविवार को ही पढ़ाई करती थी।

और मात्र हर सप्ताह में 2 दिन पढ़ाई करके UPSC एग्जाम क्रैक कर दी। 

UPSC के तैयारी के लिए आप क्या पढ़ाई कर रहे हो महत्वपूर्ण हैं

लेकिन इस से भी ज्यादा यह महत्वपूर्ण हो जाता हैं कि आप किस तरीके से पढ़ाई कर रहे हो।

UPSC के लिए पढ़ाई करने का स्ट्रेटजी शानदार होना चाहिए। 

इसके वावजूद भी साल 2019 में 11वीं रैंक प्राप्त की और IRS ऑफिसर बन गई।

इसके वावजूद भी साल 2019 में 11वीं रैंक प्राप्त की और IRS ऑफिसर बन गई।

देवयानी देखने में किसी मॉडल या हीरोइन से कम नहीं लगती हैं। 

ये हैं सबसे कम उम्र में बनने वाले IPS,स्वैग किसी एक्टर से कम नहीं