आज हम बात करने वाले हैं उत्तरप्रदेश के बिजनौर की रहने वाली लेडी आईएएस तेजस्वी राणा के बारे में।

UPSC परीक्षा 2016 में टॉप करने वाली तेजस्वी राणा की कहानी काफी प्रेरणादायक।

UPSC तैयारी कर रहे युवा को इनके बारे में जानना चाहिए।

UPSC परीक्षा के दौरान तेजस्वी ने सेल्फ स्टडी की न की किसी कोचिंग की सहारा लिया।

अधिकतर लोग UPSC जैसे बड़े एग्जाम के तैयारी के लिए बड़ी - बड़ी कोचिंग में एडमिशन लेते हैं।

लेकिन जिसके अंदर जीवन में कुछ बड़ा करने का जूनून होता हैं,

वैसे लोग बिना किसी कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी करके UPSC एग्जाम को क्रैक कर देते हैं।

चाहे कितना ही बड़ा कोचिंग ज्वाइन क्यों न कर लो जब तक आप सेल्फ स्टडी नहीं करोगे तब तक UPSC एग्जाम में सफल होना असंभव हैं। 

इसीलिए UPSC एग्जाम के लिए सेल्फ स्टडी बहुत जरुरी हैं। 

IIT कानपूर में इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान उनकी रूचि सिविल सेवा परीक्षा के प्रति जगी।

तेजस्वी राणा पहली बार साल 2015 में UPSC परीक्षा में बैठी। इस दौरान ओ मेंस में असफल हो गई थी।

पहले प्रयास में असफल होने के बाद तेजस्वी अपने सेल्फ स्टडी पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने लगी। 

और दूसरे प्रयास में आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई। साल 2016 में तेजस्वी राणा ने 12वीं रैंक प्राप्त की।  इसके बाद वे आईएएस अफसर बन गई। 

हर हप्ते मात्र 2 दिन पढ़ाई करके क्रैक कर दी UPSC, और बन गई IRS