एक चाय बेचने वाला बिना किसी कोचिंग के ऐसे क्रैक की UPSC

आज हम जानने वाले हैं आईएएस हिमांशु गुप्ता के बारे में।

एक ऐसा भी समय जब ये एक चाय के दुकान पर चाय बेचा करते थे।

लेकिन आज के समय एक आईएएस अधिकारी हैं। 

हिमांशु UPSC के तैयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की थी।

हिमांशु खुद से UPSC की तैयारी करते थे और अलग - अलग सोर्स से जानकारी इक्कठा करते थे।

आपको बता दे की हिमांशु UPSC एग्जाम में 2 बार असफल हो चुके थे।

तीसरे अटेम्प में2019 में उन्होंने 304वीं रैंक हासिल की।

हिमांशु के पिता की एक छोटी से चाय की दुकान थी, हिमांशु आईएएस बनने से पहले वही पर अपने पिता के साथ चाय बेचने का काम करते थे।

और खाली समय में अखबार पढ़ लिया करते थे। 

अख़बार बेचकर दर्जी का बेटा बन गया आईएएस ऑफिसर।