एक बर्तन दुकानदार का बेटा बना आईएएस अधिकारी, जाने सफलता की कहानी

आज हम बात कर रहे हैं झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले रहने वाले रवि कुमार के बारे में। 

जिन्होंने UPSC में 38th रैंक हासिल करके आईएएस अधिकारी बने हैं।  

रवि ने UPSC एग्जाम दूसरी अटेम्प्ट में क्रैक किया। उन्होंने ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई DAV स्कूल गिरिडीह से की।

इसके बाद रवि ने मकैनिकल इंजीनिरिंग आईएसएम धनबाद से किया।

बी.टेक के बाद एक साल तक टाटा मोटर्स में काम किया। फिर इसके बाद UPSC के तैयारी के लिए दिल्ली चले गए।

दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहकर उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी की। 

आपको बता दे कि रवि के पिता छोटे कारोबारी हैं। उनका एक खुदका बर्तन का दुकान हैं।

रवि अपने सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं। 

रवि की माँ कहती हैं कि रवि शुरू से पढ़ने में होनहार रहा हैं। कभी कोई शरारत  नहीं करता था नाही किसी से लड़ाई झगड़ा करता था। 

बहन पूजा का भी रवि के सफलता में अहम् योगदान हैं।  

इस आईपीएस ऑफिसर के बॉडी के सामने बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता भी हैं फेल । IPS Sachin Atulkar Biography In Hindi