आज हम बात कर रहे हैं देश की पहली नेत्रहीन आईएएस ऑफिसर प्रांजल पाटिल की।
जहाँ अन्य स्टूडेंट के पास हर तरह के सुविधाएं होने के बावजूद भी UPSC एग्जाम को पास नहीं कर पाते,
वही अगर बात करे प्रांजल की तो उन्होंने जीवन के सबसे अभिन्न अंग आँखों के बिना न केवल इस परीक्षा को पास किया बल्कि अच्छी रैंक प्राप्त करके आईएएस ऑफिसर भी बनी।
आपको बता दे कि प्रांजल महाराष्ट्र के उल्लास नगर की रहने वाली हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी।
एक दिन स्कूल के एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल डाली। यह बात तब की हैं जब प्रांजल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी।
उस समय उनकी क्लास के एक स्टूडेंट की पेंसिल गलती से उनकी आंख में लग गई। जिसके चलते उनके एक आंख के रौशनी चली गई।
प्रांजल अभी इस सदमे से निकली ही नहीं थी कि उनकी दूसरे आँख की रौशनी भी चली गई।
प्रांजल अपनी आगे की पढ़ाई ब्रेन लिपि के मदद से की। 12वीं की पढ़ाई इन्होने आर्ट्स सब्जेक्ट से की।
प्रांजल आईएएस की परीक्षा देने से पहले कई सारे प्रतियोगी परीक्षा दे चुकी थी लेकिन उनका सपना आईएएस बनने का था।
इसके बाद प्रांजल आईएएस के तैयारी में जुट गई। इनकी मेहनत रंग लाई और अपने पहले ही प्रयास में UPSC एग्जाम क्रैक कर दिया।
लेकिन उन्हें जो रैंक मिला उससे वह संतुष्ट नहीं थी। इसीलिए 2017 में दूसरी प्रयास में 124वीं रैंक प्राप्त की।
और आईएएस अधिकारी बन गई। आज के समय में उनकी पोस्टिंग तिरुवनंतपुरम जिले में हैं।
मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में बनी आईएएस ऑफिसर ये लड़की।