छात्रों के ऐसे सवाल सुनकर टीना डाबी हँसने लगी।

राजस्थान के जैसलमेर में स्थित इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में एक कैरियर कॉउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित हुआ था।

वहाँ पर जैसलमेर जिले के कलेक्टर टीना डाबी भी उपस्थित थी।

जहाँ पर टीना डाबी ने छात्रों उनके करियर के बारे में समझाया। 

कैरियर कॉउंसलिंग वर्कशॉप, आईएएस टीना डाबी जरिए शुरू किया गया अभियान जैसाणा शक्ति यानि की लेडीज फर्स्ट के तहत आयोजित की गई थीं। 

जिसमे छात्राओं ने टीना डाबी से कई सवाल पूछे 

 जैसे मैडम नमस्ते, मैं आप से यह जानना चाहती हूँ कि क्या आईएएस बनने के लिए 12वीं से ही UPSC की तैयारी की जा सकती है? 

फिर दूसरी छात्रा ने पूछा - पायलट बनने के लिए हमें कैसे तैयारी करना चाहिए? 

तीसरी छात्रा ने पूछा कि आईएएस बनने के लिए दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

 टीना डाबी ने इन सभी छात्राओं के सवाल के जवाब में यह कहाँ कि सफलता के लिए संघर्ष और समर्पण आवश्यक हैं। 

इसीलिए कोई भी संघर्ष से न घबराए और 100 प्रतिशत मेहनत करे। 

इसीलिए कोई भी संघर्ष से न घबराए और 100 प्रतिशत में लगाए। 

आगे टीना डाबी कहती हैं कि आज का समय कॉम्पिटिशन हैं।

इसीलिए हर विधार्थी अपना करियर बनाने के लिए दो तीन चॉइस जरूर रखें।   

IAS टीना डाबी ने बताया UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स, टिप्स।