क्या आपको मालूम हैं कि दुनिया भर में 1 करोड़ से अधिक बिटकॉइन हैं।
आभासी मुद्रा का मतलब हैं अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं होता हैं। बिटकॉइन एक वर्चुअल डिजिटल करेंसी हैं।
बिटकॉइन एक ऐसी मुद्रा हैं जिसे न तो आप देख सकते और नहीं इसे आप छू सकते हैं। बिटकॉइन को केवल बिटकॉइन वॉलेट में इलेक्ट्रानिकली स्टोर करके रखा जा सकता हैं।
सातोशी नकामोटो जिसने 2008 और 2009 में बिटकॉइन को बनाया। आखिर वह व्यक्ति कहाँ गायब हो गया।
जी हाँ सातोशी नकामोटो एक anonymous (एनोनिमस) हैं। जिनके बारे में कोई भी व्यक्ति नहीं जनता हैं।
आपको जानकर हैरानी होगा कि आज तक दुनिया को यह भी पता नहीं चला हैं कि बिटकॉइन को बनाने वाला सातोशी नकामोटो ही हैं या कोई और।
जब भी आप गूगल पर सर्च करोगे कि "सातोशी नकामोटो कौन हैं" या फिर "सातोशी नकामोटो इमेज" तो आपको इस व्यक्ति का इमेज दिखया जायेगा जो कि बिलकुल भी सातोशी नकामोटो नहीं हैं बल्कि इस व्यक्ति का नाम Dorain Nakamoto हैं।
Dorain Nakamoto 2014 में सातोशी नकामोटो के रूप में recognise (पहचान) किया गया। और इनको बिटकॉइन का इन्वेंटर ( अविष्कारक ) बना दिया। लेकिन सच तो यह हैं कि यह वास्तव में सातोशी नकामोटो नहीं हैं।
और इन्होंने साफ़ मना किया हैं कि मैं बिटकॉइन का फाउंडर नहीं हूँ। लेकिन दूसरी तरफ बहुत लोग बोलते हैं कि मैं ही सातोशी नकामोटो हूँ और ये सब सिर्फ प्रसिद्ध होने के लिए करते हैं। जैसे Dr. Craig Wright इन्होंने तो साफ़ बोला हैं कि मैं शाबित कर सकता हूँ कि मैं ही सातोशी नकामोटो हूँ।
सातोशी नकामोटो ने 2009 में पहली बार क्रिप्टोकरेन्सी का सॉफ्टवेयर बनाया। नकामोटो शुरुआती दिनों में काफ़ी सक्रिय थे कई लोगों ईमेल सेंड किया और दूसरे प्रोग्रामर के साथ काम भी किया। जिससे बिटकॉइन का प्रोग्रामिंग और भी अच्छी हो।
और 2011 में असली रहस्य का शुरुआत हुआ। जब सातोशी नकामोटो अचानक से गायब हो गए। बिना किसी को बताए, न कोई ईमेल और नहीं कोई लेटर अचानक से गायब हो गए।