बेटी आईएएस बन सके इसीलिए माँ ने छोड़ी जॉब, घर में टीवी भी नहीं चलता था।

आज हम एक ऐसे आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं जिनकी माँ ने अपने बेटी को आईएएस बनाने के लिए जॉब छोड़ दी। 

 यहाँ तक इनके घर में टीवी चलाने का भी अनुमति नहीं था। 

 हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की रहने वाली आईएएस जागृति अवस्थी का। ये 2020 में सेकंड रैंक हासिल करके आईएएस अफसर बनी थी। 

जागृति भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी (MANIT)से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

और इसके बाद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)  में काम करने लगी। लेकिन इनका सपना आईएएस बनने का था। 

इस सपने को साकार करने के लिए जागृति ने अपनी जॉब छोड़ दी, और UPSC के तैयारी में जुट गई। 

जागृति को पहली बार में सफलता नहीं मिली, यहाँ तक की वे प्री एग्जाम को भी पास नहीं कर पाई।

रिजल्ट आने के बाद निराश होने के बजाए दूसरी स्ट्रैटेजी बनाई। दूसरी स्ट्रैटेजी में जागृति 12 से अधिक पढ़ाई करती थी।

उन्होंने अपने कमजोर सेक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें दूसरी प्रयास में सफलता मिला, और आईएएस बन गई। 

जागृति अवस्थी दिल्ली के एक कोचिंग से UPSC तैयारी करती थी। लेकिन लॉकडाउन के वजह से उन्हें अपने घर भोपाल वापस लौटना पड़ा। 

जब तक जागृति अवस्थी घर से UPSC की तैयारी की तब तक घर में किसी को भी टीवी चलाने की अनुमति नहीं थी। 

इनके पिता पेशे से एक होमियोपैथ डॉक्टर हैं और माता स्कूल टीचर थी । 

पति आईएएस, पत्नी हैं आईएफएस कमाल की हैं इन ऑफिसर्स की जोड़ी।