कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बजरंग पूनिया ने शानदार पहलवानी दिखते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया हैं ।

बजरंग पूनिया का जन्म खुदान गाँव, इज्जर हरियाणा में 26 फरवरी 1994 को हुआ था ।

इनके माता का नाम ओमप्यारी पूनिया हैं तथा इनके पिता का नाम बलवान सिंह पूनिया हैं ।

बरजंग पूनिया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गाँव के स्कूल से ही पूरी की । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन्होंने मात्र 7 साल के उम्र से ही पहलवानी करना शुरू कर दिया था ।

आपके जानकारी के लिए बता दे कि बजरंग ने स्नातक की पढ़ाई महर्षि दयानन्द विश्वविधालय से की ।

कुछ समय के लिए बजरंग ने रेलवे टिकेट चेकर का भी काम किया । इनके कोच के नाम योगेश्वर दत्त हैं ।

बजरंग पूनिया ने लॉकडाउन में 25 नवंबर 2020 को संगीता फोगाट के संग विवाह रचा ली ।

आपको बता दे कि बजरंग पूनिया के पत्नी संगीता फोगाट भी एक महिला पहलवान हैं ।

2013 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

हंगरी के बुडापेस्ट में बजरंग ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 60 किलोग्राम वर्ग में रेपेचेज़ राउंड के माध्यम से कांस्य पदक जीता था ।

2014 राष्ट्रमंडल खेल

बजरंग पुनिया का अगला सामना राष्ट्रमंडल खेल में स्कॉडलैंड के ग्लासगो में डेविड ट्रेमब्ले हुई। 

जिसे बजरंग ने 1 - 4 से हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 61 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक ( सिल्वर मेडल ) जीता।