अक्षर पटेल जीवन परिचय। Axar Patel Biography In Hindi

अक्षर एक भारतीय क्रिकेटर हैं अधिकतर लोग इनको इनके बल्लेबाज़ी के लिए जानते हैं

लेकिन अब ये गेंदबाज़ी भी करना शुरू कर दिये हैं ।

अक्षर का पूरा नाम "अक्षर राजेश भाई पटेल हैं" आपको बता दे कि राजेश पटेल इनके पिता का नाम हैं ।

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात में हुआ था । इनके पिता का नाम राजेश पटेल हैं तथा इनके माता का नाम प्रीतिबेन पटेल हैं ।

अक्षर ने धर्म सिंह देसाई विश्वविधालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई हैं । अक्षर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया था ।

ये कॉलेज ड्रॉपआउट हैं । अक्षर पटेल कभी भी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे । बल्कि ये एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग बनना चाहते थे ।

22 फ़रवरी 2012 को, अक्षर ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट-ए-क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

02 नवम्बर 2012 को अक्षर रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।

अक्षर को साल 2013 में मुंबई इंडियस ने खरीद लिया, लेकिन उन्हें पूरे आईपीएस सीज़न में खेलने का मौका नहीं मिला था ।

साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीद लिया गया, उसी वर्ष साल 2014 में   किंग्स इलेवन पंजाब  के लिए आईपीएल में पहली बार डेब्यू किया था ।