विदुर नीति : ऐसे लोगो को भूलकर भी कर्ज न दे

महात्मा विदुर के अनुसार कुछ ऐसे लोगो होते हैं जिन्हे कर्ज देने की भूल नहीं करनी चाहिए ।

जो व्यक्ति भरोसे के लायक न हो

महात्मा विदुर कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति को कभी भी कर्ज न दे जो भरोसे के योग्य न हो । 

ऐसे लोगो को पैसा दे कर वापस लेना बड़ा ही मुश्किल काम होता हैं । इसीलिए अच्छी तरह से परखने के बाद ही पैसा दे । 

ताक़तवर लोग

महात्मा विदुर कहते हैं की जो लोग बेहद ही प्रभावशाली होते, ताक़तवर होते हैं, उन्हे भूलकर भी पैसा नहीं देना चाहिए ।

क्योकि बाद में ऐसे लोगों की नियत बदल गई तो आपका पैसा वापस नहीं होगा । इसीलिए ऐसे लोगों को पैसा देने से हमेशा बचना चाहिए ।

आलसी इंसान

महात्मा विदुर कहते हैं कि आलसी व्यक्ति को कभी भी कर्ज के रूप में पैसा नहीं देना चाहिए ।

ऐसे लोग आलस के वजह से काम नहीं करते और हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते हैं ।

कामचोर व्यक्ति

विदुर नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपने काम से जी चुराता हैं अर्थात कामचोर व्यक्ति को कभी कर्ज देने की भूल नहीं करना चाहिए

विदुर नीति : ये गुण बनाता हैं इंसान को सर्वश्रेष्ठ।