ऐसा कोई सगा नहीं जिसे UPSC कोचिंग ने ठगा नहीं,IPS ने क्यों कहाँ ऐसा?

हम बात कर रहे हैं आईपीएस राज कृष्णा की जो एक वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे UPSC कोचिंग वालों ने ठगा नहीं। 

आईपीएस राज कृष्णा कह रहे हैं कि यह कहावत ओल्ड राजेंद्र नगर में काफी प्रसिद्ध हैं। 

आपको बता दे कि राज कृष्णा ने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की हैं।  

उन्होंने चौथे अटेम्प्ट में UPSC परीक्षा क्रैक किया था और ऑल इंडिया 158वीं रैंक प्राप्त की थी।  

आईपीएस राज कृष्णा की एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमे वह कहते दिख रहे हैं कि "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे UPSC कोचिंग ने ठगा नहीं"

आपको बता दे कि बिहार के रहने वाले राज कृष्णा ने 2021 में अपने चौथे अटेम्प्ट में UPSC एग्जाम को क्रैक किया।

आईपीएस राज कृष्णा की UPSC की अपना अनुभव हैं वह कहते हैं कि 

"मैंने GS के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी क्योकि मैंने कॉलेज टाइम में बेसिक कवर कर लिए थे।

बस मुझे उस में वैल्यू एडिशन करने की जरूरत थी। सभी UPSC कोचिंग वाले एक ही फॉर्मेट में पढ़ा रहे हैं।

उन से पढ़कर आप सिलेबस तो समझ सकते हैं लेकिन वे लोग ऐसा नहीं पढ़ा रहे हैं जिससे UPSC द्वारा पूछे यूनिक सवालों के जवाब को कवर किया जा सके।  

आईपीएस सचिन अतुलकर के बारे में भी पढ़े :