अगर आप सच में अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई इन दिन बातो आपको अपने जीवन में जरूर उतार लेना चाहिए।

आचार्य कहते हैं आपका समय बहुत ही कीमती हैं। आपके जीवन का एक - एक क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। 

1. समय (टाइम मैनेजमेंट)

इसीलिए भूल से भी कभी भी अपना समय बर्बाद न करे। हर व्यक्ति को कुछ न कुछ करते या सीखते रहना चाहिए। 

इसीलिए यदि आपको अपने जीवन में सफल होना हैं तो समय का इज्जत करना सिख ले। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो सफलता को भूल जाए। 

आचार्य कहते हैं कि हमें कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति का आलोचना या निंदा नहीं करनी चाहिए। निंदा सुनो और नाही किसी की करो। 

2. निंदा (condemnation)

जब किसी दूसरे की आलोचना करते हैं तो हम खुद को असफलता के लिए तैयार कर रहे होते हैं। 

आलोचना किसी के भी मन में नकारात्मकता की भावना बढ़ा देती हैं। इससे मानसिक तनाव भी बढ़ता हैं और मन भी अशांत रहता हैं। 

आचार्य कहते हैं कि बिना सोचे समझे कभी भी धन(पैसा) को खर्च नहीं करना चाहिए। 

3. पैसे की बचत (सेव मनी )

पैसा ही एक मात्र ऐसी चीज हैं जो बुरे से बुरे समय में काम आता हैं।

जब संकट के समय में सभी लोग आपका साथ छोड़ देते हैं तो पैसा एक सच्चे मित्र की भूमिका निभाता हैं। इसीलिए अपने पैसे को सोच - समझकर खर्च करे।

जाने कौन हैं धीरेन्द्र शास्त्री और कहा हैं इनका विवाद