22 साल की लड़की मात्र एक साल के में ऐसे बनी आईएएस।

आज हम जिस आईएएस अफसर के बारे में जानने वाले हैं उनका नाम हैं आईएएस अनन्या सिंह।

जिन्होंने पहले ही प्रयास में मात्र 22 साल के उम्र में UPSC क्रैक कर दी।

कुछ लोग ऐसे भी होते जिन्हे सिर्फ परीक्षा का पैटर्न समझने में ही साल निकल जाती हैं। 

वही कुछ लोग अनन्या जैसे भी होते हैं जो मात्र एक साल के भीतर UPSC क्रैक कर देते हैं।

अनन्या ने पुरे प्लांनिग के साथ UPSC की तैयारी की।

यही कारण हैं उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक कर दी और ऑल इंडिया में 51वीं रैंक प्राप्त की । 

अनन्या सिंह कहती हैं कि UPSC कि तैयारी प्रॉपर प्लानिंग और मेहनत से की जाये तो इस एग्जाम को आप बड़ी आसानी से पास कर सकते हैं।

अनन्या आगे कहती हैं कि मैं बचपन से ही आईएएस बनने की सपना देखा करती थी। 

इसी वजह से उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिर साल से UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। 

इन तरीकों से करेंगे UPSC की तैयारी तो 100% मिलेगा सफलता ।