आज हम बात कर रहे हैं रचित गोयल की। जिन्होंने महज 21 साल के उम्र में आईएएस बनकर इतिहास रच दिया।

 रचित गोयल अंबाला के रहने वाले हैं।

और इन्होंने अंबाला के PKR जैन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी।

 2016 में रचित 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवा ली।

पढ़ाई के साथ - साथ रचित UPSC के तैयारी में भी लग गए। 

रचित गोयल के पिता आईटीआई अंबाला छावनी में वर्ग अनुदेशक के पद काम कर रहे हैं। 

वही इनकी माँ राजकीय गर्ल्स स्कूल में टीचर हैं।

रचित कहते हैं कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC एग्जाम के तैयारी शुरू कर दी थी।

 और अपने पहले ही एटेम्पट में UPSC परीक्षा पास कर ली।

रचित का बचपन से ही ऑफिसर बनने का सपना था जो पूरा हो गया। 

रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करके बन गई SDM