रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करके बन गई SDM।

कहा जाता हैं न कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती हैं। 

उन्हें किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती हैं किसी न किसी माध्यम से वह अपना रास्ता खुद बना ही लेता हैं।

यदि सच्ची लगन से मेहनत की जाये तो सफलता जरूर मिलती हैं। 

आज हम बात कर रहे हैं आईएएस रूचि शर्मा की जिनके ऊपर यह बात बिल्कुल फिट बैठतीं हैं। 

 रूचि शर्मा मात्र 22 साल के उम्र में SDM बन गई।

कलेक्टर का टारगेट लेकर प्रयास करने वाली रूचि शर्मा ने जब 2014 में PSC एक्जाम दी तो उनकी रैंक 214 आई। 

 लेकिन उन्हें वह पद नहीं मिल सका जिसकी उन्हें चाह थी। 

 इसी वजह से ओ हार नहीं मानी और दूसरी बार 2015 में एग्जाम में बैठी और PSC के परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

इस बार के प्रयास में रूचि शर्मा तीसरी रैंक प्राप्त की और डिप्टी कलेक्टर बन गई। 

 कुछ समय पहले ही रूचि ने प्रशासनिक सेवा के ऑफिसर भागवत जयसवाल से शादी कर ली।  

IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की लव स्टोरी।