अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के रामनगर गाँव में हुआ था ।
इनके पिता का नाम चंद्रप्रकाश गोविल हैं । ये 6 भाई हैं तथा इनके दो बहने भी हैं । इनके पत्नी का नाम श्रीलेखा गोविल हैं ।
अरुण गोविल का बेटा मुंबई में एक बैंकर के रूप में काम करता हैं तथा इनकी बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं
जब भी हम भगवान श्री राम के बारे में सोचते हैं या फिर उनका ख्याल हमारे दिमाग मे आता हैं तो अरुण गोविल छवि हमारे आंखो के सामने आ जाता हैं ।
आज भी अरुण गोविल कही जाते हैं तो लोग उन्हे एक एक्टर के रूप में नहीं भगवान की तरह देखते हैं ।
रामायण के निर्माण के लिए रमानंद सागर को एक ऐसे एक्टर की अवशकता थी, जिसकी छवि और वाणी दोनों ही सौम्य हो ।