knowledge folk
रामानंद सागर के कृष्ण लीला में भगवान श्री कृष्ण का करिदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी पेशे से एक एक्टर हैं। लेकिन लोग इन्हें भगवान से कम नहीं मानते हैं।
इन्होंने इतनी अच्छी तरह से भगवान कृष्ण का किरदार निभाया हैं कि इनके किरदार में साक्षात् भगवान श्री कृष्ण का झलक दिख जाता हैं।
54,234 likes
knowledge folk
प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद इन्होंने इन्होने पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट FTII से ग्रेजुएशन किया।
ये बात उस समय की हैं जब कृष्णा धारावाहिक का निर्माण किया जा रहा था। मैं जो अभी बात बताने जा रहा हूँ उस पर हर किसी को विश्वास नहीं होगा जो व्यक्ति भगवान में सच्ची श्रद्धा और रखता हैं केवल उन्हीं लोगो को इस बात पर विश्वास होगा। तो चलिए जान लेते हैं।
जब रामानंद सागर ने सर्वदमन बनर्जी को भगवान श्री कृष्ण का किरदार ऑफर किया तो सर्वदमन बनर्जी ने बिना सोचे समझे इस ऑफर को ठुकरा दिया , कहाँ मेरे अंदर केवल शिव हैं मैं भगवान श्री कृष्ण का किरदार नहीं निभा सकता।
हाँ मैं भगवन शिव का किरदार निभा सकता हूँ। रामानंद सागर के बार - बार कहने पर सर्वदमन बनर्जी ने 10 दिन का समय माँगा और कहाँ कि मैं इन 10 दिनों में बता दूँगा कि मुझे ये रोल करना चाहिए या नही। रामानंद सागर ने भी 10 दिन का समय दे दिया।
फिर सर्वदमन बनर्जी मन ही मन भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करने लगे और कहने लगे प्रभु अगर आप सच में मेरे साथ अगर आप चाहते हो कि मैं ये रोल करू तो आप मुझे एक बार दर्शन दो , कोई संकेत दो भगवान कृष्ण ताकि विश्वास हो सके कि ये आप किरदार मुझे निभाना चाहिए।
उसी रास्ते से सर्वदमन बनर्जी ऑटो से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि समुंद्र के लहरों पर साक्षात् भगवान श्री कृष्ण नृत्य कर रहे हैं। ये चमत्कार देखते ही सर्वदमन बनर्जी ऑटो में ही बेहोस हो गए। जब उनका आखँ खुला तब ओ ऑटो वाले से कहे कि अब आप वासु भट्टाचर्या के घर नहीं बल्कि रामानंद सागर के घर ले चलो।
सर्वदमन बनर्जी रामानंद सागर के घर जाकर ये स्वीकार किया कि अब मैं ही भगवान श्री कृष्ण का रोल करूँगा। और उन्होंने इस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया कि आ हा हा हा ऐसा लगता हैं मानो भगवान श्री कृष्ण अपना किरदार स्वयं निभा रहे हो।