UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi

UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi
UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi

upsc prelims syllabus in hindi। upsc prelims syllabus pdf in hindi। upsc syllabus pdf in hindi। upsc syllabus pdf in hindi 2023।

जैसा की आप लोगों ने यूनियन पब्लिक सर्विस एग्जाम के बारे में सुना होगा, इसे इंडिया का सबसे कठिन एग्जाम कहा जाता है क्योंकि प्रत्येक साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस एग्जाम को देते हैं। लेकिन उसमें कुछ हजार छात्रों का  ही एक्जाम पास कर पाते हैं और इसके द्वारा आईएएस और आईपीएस ऑफिसर का चयन होता है।

ऐसे में अगर आप भी यूपीएससी का एग्जाम दे रहे हैं और आप इसकी प्रारंभिक एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसके सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक है। तभी जाकर आप एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से कर पाएंगे। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में upsc prelims syllabus in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े आइए जानते हैं-

UPSC Exam Pattern 2023 क्या है?

IAS Pre Syllabus in Hindi  के बारे में जाने से पहले आपको इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है तभी जाकर आप समझ पाएंगे की प्रारंभिक एग्जाम का पैटर्न का क्या होता है तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

परीक्षा का पैटर्नपेपर – 1पेपर -2
अंक 10080
समय अवधि 2-hour2 hours
टोटल अंक 200200 (66 अंक लाना आवश्यक है तभी आप परीक्षा पास कर पाएंगे
नेगेटिव मार्किंगप्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाती है।प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाती है।
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजीहिंदी और अंग्रेजी

इन महिला आईएएस को ट्रेंनिग के दौरान हो गया था प्यार।

UPSC Prelims Exam देने की योग्यता

अगर आप UPSC का प्रारंभिक एग्जाम देना चाहते हैं तो इसके लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है तभी जाकर आप इस एग्जाम को दे पाएंगे।

UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi
UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi

UPSC Prelims Exam देने की उम्र सीमा

UPSC का प्रारंभिक एग्जाम अगर आप देना चाहते हैं तो इसके लिए उम्र सीमा का क्या मापदंड है यहां पर निर्धारण किया गया है आगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

Gen32
OBC32+3=35
SC/ST32+5=37
Physically disabled (Blind, Deaf-mute, Orthopedically handicapped) 
शारीरिक रूप से विकलांग (अंधे, बधिर-मूक, आर्थोपेडिक रूप से विकलांग)
32+10=42
Ex-serviceman discharged from duty due to disabilityGeneral: 32+3=35 OBC: 32+3+3=38 SC/ST: 32+3+5=40
Ex-serviceman discharged after 5 years dutyGeneral: 32+5=37 OBC: 32+5+3=40 SC/ST: 32+5+5=42

UPSC Prelims Syllabus in Hindi

पेपर -1 (अंक 200) समयावधि : 2 घंटे

  • राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं ।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन।
  • भारत एवं विश्व भूगोल भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, — सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
  • भारतीय राज्यतन्त्र और शासन संविधान, राजनैतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे, आदि ।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि ।

पेपर – 2 (200) समय अवधि 2 घंटा

  • बोधगम्यता।
  • संचार कौशल सहित अंतर-वैयक्तिक कौशल।
  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता।
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान।
  • सामान्य मानसिक योग्यता।
  • आधारभूत संख्यनन (संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार-क्रम आदि) (दसवीं कक्षा का स्तर ), आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा का स्तर)।

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें । IAS ki Taiyari Kaise kare

UPSC Prelims Exam attempts

यूपीएससी का प्रारंभिक एग्जाम अगर आप देना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आता होगा कि आप इस एग्जाम को कितनी बार दे सकते हैं। क्योंकि सरकार के द्वारा जाति वर्ग के अनुसार एग्जाम देने की एक समय सीमा निर्धारित की गई है। उसके अनुसार ही आप इस एग्जाम को दे पाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • Gen- 6
  • OBC – 9
  • St / SC – अनलिमिटेड

FAQ

Q. 40 साल का व्यक्ति IAS की परीक्षा दे सकता है?

Ans उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  हालांकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में यहां पर छूट प्रदान की जाती है इसलिए उस वर्ग के छात्र 40 साल की उम्र में भी आईएएस का एग्जाम दे सकते हैं |

Q. क्या मैं 35 साल बाद IAS बन सकता हूँ?

यूपीएससी आईएएस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ऊपरी आयु सीमा सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 32 वर्ष है जबकि ओबीसी के लिए 35 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष है।

Q. क्या 45 साल का व्यक्ति IAS की परीक्षा दे सकता है?

Ans. यूपीएससी आईएएस परीक्षा के लिए आयु सीमा मानदंड:
सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है।
ओबीसी के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा 37 वर्ष है।

Q. यूपीएससी की योग्यता क्या है?

Ans. उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Q. आईएएस परीक्षा के लिए कितने प्रयास हैं?

Ans.सामान्य श्रेणी या ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार के पास यूपीएससी आईएएस परीक्षा पास करने के लिए छह प्रयास हैं। ओबीसी के उम्मीदवारों के नौ प्रयास हैं; अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के पास अधिकतम संख्या में प्रयास नहीं हैं (वे ऊपरी आयु सीमा तक पहुंचने तक परीक्षा दे सकते हैं)।

Vinod Paul

मेरा नाम विनोद पॉल हैं और मैं पिछले एक साल से Knowledge Folk के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूँ। आपको बता दूँ कि मुझे लिखने का बहुत शौक हैं खासकर पॉलिटीशन्स के बारे में। अब ज्यादा क्या ही बताऊँ मेरे बारे में। आप कमेंट करके बता सकते हैं कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको कैसा लगता हैं।

Leave a Reply

You are currently viewing UPSC Prelims Syllabus in Hindi। UPSC Prelims Syllabus in Hindi 2023। UPSC Syllabus in Hindi