Thalapathy Vijay Biography in Hindi। थालापति विजय जीवन परिचय। Vijay (Actor)

Thalapathy Vijay Biography in Hindi




आज हम सब इस आर्टिकल में दक्षिण भारत के फिल्मों के सुपरस्टार विजय के बारे में जानने वाले हैं। इनकी एक फिल्म आ रही हैं बीस्ट (raw) के नाम से। फिल्म एक है नाम दो हैं। इस फिल्म को दक्षिण भारत में बीस्ट के नाम से रिलीज़ किया जा रहा हैं और वही उत्तर भारत में Raw (रॉ ) के नाम से रिलीज़ किया जा रहा हैं।

कौन हैं विजय? (Kaun Hai Vijay)

विजय पेशे से एक भारतीय एक्टर हैं जो कि मुख्य रूप से दक्षिण भारत के तमिल फिल्म इंड्रस्ट्री में कार्यरत हैं। विजय ने लगभग पानी सभी फिल्मे तमिल भाषा में ही की हैं। विजय अभी अपनी आने वाली फिल्म बीस्ट (रॉ ) को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Thalapathy Vijay Biography in Hindi। थालापति विजय जीवन परिचय। Vijay (Actor)
Thalapathy Vijay Biography in Hindi। थालापति विजय जीवन परिचय। Vijay (Actor)

विजय का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

विजय का जन्म 22 जून 1974 को फिल्म निर्माता और निर्देशक S.A चंद्रशेखर और शास्त्रीय तथा पार्श्व गायक सोभा चंद्रशेखर के घर में हुआ था। विजय की एक बहन भी थी जिनका नाम विद्या चंद्रशेखर था , जिनका मात्रा 02 साल के उम्र में ही मृत्यु हो गया था। विजय ने अपनी पढाई चेन्नई से ही की।

विजय का पूरा नाम क्या हैं?

अभी भी बहुत सारे फिल्म के शौक़ीन लोगो को विजय का पूरा नाम पता नहीं होगा। जो चलिए आज मैं बता देता हूँ कि विजय का पूरा नाम क्या हैं? विजय का पूरा नाम हैं जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर।

विजय जी शिक्षा

विजय ने अपनी स्कूल की पढाई चेन्नई के विरूगमबक्क्म के बाललोक से पूर्ण की। एवं दृश्य संचार का कोर्स चेन्नई के लोयोला कॉलेज से पूरा किया। लेकिन विजय अभिनेता बनने के लिए अपने पढाई को बीच में ही स्थगित कर दिया और अपने पिता के साथ फिल्मो में काम करने चले आए।




संक्षिप्त में विजय के करियर के बारे में जानते हैं।

विजय ने अपने करियर का शुरुआत अपने पिता द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म नालया थिरपु में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया था। आपको बता दे की ये फिल्म 1992 में बनी थी। इस फिल्म के निर्माता खुद विजय के पिता ही थे।

इनके बारे में भी पढ़िए :

विजय की आने वाली फिल्म

विजय की आने वाली फिल्म का नाम रॉ (बीस्ट ) हैं। जो कि सिनेमा घर में 13 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं। इस फिल्म में विजय रॉ एजेंट के किरदार में दिखने वाले हैं। रॉ(बीस्ट) के बैकग्राउंड में चल रही म्यूजिक का लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म एक्शन, फाइट से भरा है हुआ हैं। ठीक इस फिल्म के एक दिन बाद यश का KGF चैप्टर 2 रिलीज़ होने वाला हैं।

Thalapathy Vijay Biography in Hindi। थालापति विजय जीवन परिचय। Vijay (Actor)
Thalapathy Vijay Biography in Hindi। थालापति विजय जीवन परिचय। Vijay (Actor)

रॉ(बीस्ट) की स्टारकास्ट Raw(Beast) starcast

तो चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म के मुख्य भूमिका में कौन – कौन से एक्टर दिखने वाले हैं।

विजय
पूजा हेगड़े
योगी बाबू
के. सेल्वाराघवन
शाइन टॉम चैको




रॉ(बीस्ट) फिल्म की कहानी क्या हैं?

इस फिल्म का ट्रेलर देखने से यही पता चलता हैं कि चेन्नई में एक मॉल जैसी कोई जगह हैं जहाँ पर बहुत सारे लोग होते हैं। इसी जगह को आतंकवादी अपने कब्जे में ले लेता हैं। फिर मीडिया और जनता मिलकर सरकर पर दबाव बनती हैं कि वहां फसे लोगो को जल्द से जल्द बचाए जाये। फिर सरकार एक अर्जेन्ट मीटिंग बुलाती हैं जिस में डिसकस होता हैं कि उन खूंखार आतंकवादियों से लोगों को कैसे बचाया जाये।

फिर सराकर को अचानक याद आती हैं कि ,हमारा एक रॉ एजेंट उसी मॉल में हैं जिस मॉल को आतंकियों ने कब्ज़ा किया हैं।फिर उस रॉ एजेंट की एंट्री होती हैं और ओ सारे आतंकियों को अकेले ही मार गिरता है। इस फिल्म के न तो शुरुआत दिखाई जाती हैं और न अंत। इस फिल्म के बीच वाले हिस्से को थोड़ा सा दिखया जाता हैं ताकि लोगो को अनुमान हो सके की फिल्म किस प्रकार की हैं।

Raw Trailer in Hindi

Web Story

FAQ

Q. सुपरस्टार विजय कौन हैं?

A. विजय S.A चंद्रशेखर के पुत्र था तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं। इनका पूरा नाम जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर हैं।

Q. विजय के पत्नी का क्या नाम हैं?

A. संगीता सोरनालिंगम

Q. विजय ने शादी कब की थी?

A. 1999

Q. विजय का जन्म कब हुआ था ?

A. 22 जून 1974 को

Q. विजय के माता पिता का क्या नाम हैं?

A. विजय के पिता का नाम S.A चंद्रशेखर तथा इनके माता का नाम सोभा चंद्रशेखर हैं।

Q. विजय के बहन का क्या नाम हैं?

A. विजय के बहन का नाम विद्या चंद्रशेखर था , जिनका मात्रा 02 साल के उम्र में ही मृत्यु हो गया।



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *