डॉक्टरी छोड़ ये पाँच लोग बने आईएएस ऑफिसर।

Image Source: Google

आज के इस आर्टिकल में हम उन 5 आईएएस ऑफिसर के बारे में जानने वाले हैं जो कभी डॉक्टर हुआ करते थे। 

Image Source: Google

1. रोमन सैनी : 2013 में एम्स, नई दिल्ली से MBBS की पढ़ाई की। CSE 2013 में 18वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बने।

Image Source: Google

बाद में इन्होंने Unacademy जैसी बड़ी कंपनी की स्थापना की।

Image Source: Google

2. तमिलनाडु के डॉ. अरुण थम्बूराज आईएएस ऑफिसर बनने के लिए मेडिकल की करियर छोड़ दिया।

Image Source: Google

3. CSE 2011 में रैंक एक हासिल करने वाली स्नेहा अग्रवाल आईएएस बनने के लिए अपने मेडिकल के करियर को छोड़ दी।

Image Source: Google

4. डॉ. सैयद सबाहत अजीम 

Image Source: Google

5. डॉ. के  विजयकार्तिकेयन

Image Source: Google

6. डॉ. नवजोत सिमी 

Image Source: Google

7. आईएएस डॉ प्रियंका शुक्ला 

Image Source: Google

ये वो आईएएस ऑफिसर हैं जिन्होंने आईएएस ऑफिसर बनने के खातिर अपने मेडिकल के करियर को छोड़ दी।  

Image Source: Google

Uniform Civil Code (समान नागरिक संहिता) Kya Hai।