ये हैं देश की सबसे खूबसूरत IAS ऑफिसर, मात्र 23 साल के उम्र में पाई थी सफलता।

देश के सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर में से एक स्मिता सभरवाल महज 23 साल के उम्र में आईएएस बन गई थी। 

लोग इन्हे पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी जानते हैं। 

आपको बता दे कि आईएएस स्मिता सभरवाल 2000 बैच के आईएएस टॉपर हैं। 

उन्होंने चौथी रैंक हासिल की थी। 

स्मिता सेनावृति सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूरबी दास की बेटी हैं।

 स्मिता मूलरूप से  दार्जिलिंग की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी 12th की पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की।

आपको  बता दे की उन्होंने 12th में प्रथम स्थान हासिल किया था। 

आगे पढ़ाई के लिए स्मिता फ्रांस चली गई। और वहां उन्होंने सैंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वीमेन से B.com किया।

वर्ष 2000 में उन्होंने दूसरी बार UPSC एग्जाम दिया। 

 और इस बार वे न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि चौथी रैंक प्राप्त करके टॉपर भी बनी।

उस समय स्मिता मात्र 23 साल की थी। 

अगर आप भी बहुत जल्दी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको इस किताब को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ।