knowledge folk
12वीं रैंक हासिल करने वाले 24 वर्षीय यशार्थ अपने माता-पिता और बहन के साथ वसुंधरा में रहते हैं।
वे अभी सेल्फ स्टडी करने में लगे थे। यशार्थ सेंट स्टीफन कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स से स्नातक हैं
यशार्थ की सफलता से खुश उनकी मां शांति सिंह ने कहा कि बेटे ने पूरे परिवार का मान बढ़ाया है।
परिजनों ने बताया कि सिविल सेवा में जाने का सपना यशार्थ ने राजधानी के नामी स्कूलों की पढ़ाई के दौरान ही देखा था। यशार्थ की शुरुआती पढ़ाई सिटी मांटेसरी स्कूल और प्रतिष्ठित लामार्टिनियर कॉलेज से हुई है।
बाद में वहां रहकर सिविल सेवा की तैयारी की। यशार्थ के चयन के बाद उनके अभिभावकों के पास हमीरपुर ही नहीं, बांदा आदि जगहों पर रह रहे रिश्तेदारों के भी फोन घनघनाने शुरू हो गए। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला जज को बेटे की सफलता पर बधाईयां दी हैं।