विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को आंध्रप्रदेश तेलंगाना में हुआ था,  (2014 में तेलंगाना आंध्रप्रदेश से अलग हो गया)।

इनके पिता का नाम देवरकोंडा गोवर्धन राव हैं जो कि पेशे एक टीवी शो निर्देश हैं ।

इनके माता का नाम माधवी देवरकोंडा हैं । विजय का एक छोटा भाई भी जिनका नाम आनंद देवरकोंडा हैं ।

विजय ने अपनी पढ़ाई श्री सत्य साई हायर सेकेंडरी स्कूल से की हैं तथा अपने कॉलेज की पढ़ाई बद्रुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स, हैदराबाद से बी कॉम की पढ़ाई की हुई हैं।

विजय देवरकोंडा ने कैरियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म नुव्विला से किया था।

इस फिल्म के निर्देशक का नाम रवि बाबू हैं। इस फिल्म के निर्माता का नाम रामोजी राव हैं। इस फिल्म के को - एक्टर का नाम हविश, अजय तथा यामी गौतम हैं।

इस फिल्म में विजय एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद विजय को कम्मुला की एक फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया गया और इस रोल को विजय ने निभाया भी।

इनकी ये दोनों फिल्में काफ़ी अच्छी चली। इन दोनों फिल्मों विजय को इंड्रस्ट्री में थोड़ी बहुत पहचान दिलाने में कामयाब रही।

कुछ समय बाद वियज, नाग अश्विन नामक  एक निर्देशक से मुलाक़ात की। 

जिन्होंने कुछ समय बाद येवडे सुब्रमण्यम (2015 ) नामक एक फिल्म में सहायक अभिनेता के रूप में साइन कर लिया।

यह फिल्म 2015 हिट फिल्मों में एक हैं। इस फिल्म ने विजय को फिल्म इंड्रस्ट्री में कुछ हद तक पहचान दिला दी।

विजय देवरकोंडा के बारे में और पढ़ने के लिए ऊपर के तरफ स्वाइप करे