लेकिन आज हम जिस आईएएस ऑफिसर के प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी प्रेम कहानी इन सब से अलग हैं।
तो आपको बता दे कि केरल के आईएएस ऑफिसर दिव्या एस अय्यर और केरल के एमएलए केएस सबरीनाथ की प्रेम कहानी काफी अनोखी हैं।
आईएएस दिव्या एस अय्यर और एमएलए केएस सबरीनाथ की प्रेम कहानी तिरुवनंतपुरम में एक मुलाकात के बाद शुरू हुई थी।
एमएलए केएस सबरीनाथ ने कहा कि जब हम थोड़ा निकट आये तो महसूस हुआ कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया, पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं।