Yellow Star
Yellow Star

UPSC Topper 9th Rank 

Yellow Star
Yellow Star

यूपीएससी टॉपर प्रीतम कुमार जाखड़ अखिल भारतीय स्तर पर नौवीं रैंक हासिल की है।

Yellow Star
Yellow Star

 प्रीतम कुमार जाखड़ मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा के रहने वाले हैं। बता दें कि आईएएस प्रीतम कुमार जाखड़ सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

गांव कोटड़ा में ही इनका बचपन बीता। प्रीतम के पिता सुभाष चन्द जाखड़ सीबीईईओ कार्यालय नीम का थाना में एलडीसी (बाबू) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।बता दें कि प्रीतम की मां गृहिणी हैं। 

Yellow Star
Yellow Star

बेटे की सफलता में इनका सबसे बड़ा हाथ है। दो बार की असफलता के बावजूद मां ने बेटे को हिम्मत नहीं हारने दी और तीसरे प्रयास में मेहनत रंग ले आई। 

प्रीतम के दो बड़ी बहन हैं।बता दें कि यूपीएससी 2021 बैच के आईएएस अधिकारी प्रीतम कुमार जाखड़ ने कक्षा एक से चार तक की पढ़ाई गांव कोटड़ा के स्कूल से की

Yellow Star

जबकि पांच और छह कक्षा सैम स्कूल नीमकाथाना से पास की।प्रीतम कुमार ने कक्षा 7 से रॉयल राजस्थान अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोटपूतली जयपुर से की।

Yellow Star
Yellow Star

फिर आईआईटी रोपड़ पंजाब से डिग्री प्राप्त की और जयपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारियां करने लगे।

 साल 2022 में आईएएस बन गए।