UPSC पास करने के बाद मिला यह पद तो छोड़ दे नौकरी।  

सबके जीवन का कोई न कोई लक्ष्य होता हैं, आपके जीवन का भी कोई न कोई  लक्ष्य जरूर होगा।

हम सभी किसी न किसी से प्रेरित होकर अपना गोल सेट करते हैं। 

फिर उस गोल के लिए अपना 100 प्रतिशत देने लगते हैं। 

आज हम एक SDM कुछ इसी प्रकार की कहानी जानने वाले हैं। 

उस SDM का नाम हैं मनी अरोड़ा  जो एक एक UPSC टॉपर से इंस्पायर हुई थी।

जब साल 2012 बैच का रिजल्ट आया था तो उस समय शैल अग्रवाल ने UPSC टॉप किया था। 

रिजल्ट के अगले दिन शैल और उनके परिवार का फोटो अखरबार में छपा देखा। 

तब मनी अरोड़ा ने भी UPSC परीक्षा देने का मन बना लिया। मनी के पिता का नाम अश्विनी अरोड़ा हैं जो कि एक कपड़े की दुकान चलाते हैं।

मनी के पिता के मुताबिक उन्होंने पर्सनल लोन लेकर बेटी को UPSC की तैयारी कराई थी।

मनी ने लगातार 3 बार UPSC एग्जाम दिया था लेकिन वह रैंक से खुश नहीं थी।

साल 2017 में तीसरी प्रयास में 360 रैंक प्राप्त की थी। इस रैंक के साथ उन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी।

 चौथी प्रयास में उन्होंने 24वीं रैंक प्राप्त की  वर्तमान में मुरादाबाद में SDM के पद पर तैनात हैं। 

आईएएस टीना डाबी को कितना सैलरी मिलता हैं?