UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी,दो बार प्रीलिम्स में फेल होकर ऐसे बनी IAS

आज की सफलता की कहानी एक ऐसी लड़की की हैं जो जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद बेहतर पैकेज को छोड़कर UPSC एग्जाम को क्रैक किया।

हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं उस लड़की का नाम हैं विशाखा यादव।

DTU से बी.टेक की डिग्री लेने के बाद अच्छे पैकेज पर जॉब भी ऑफर हो गई थी। उन्होंने इस जॉब को स्वीकार भी कर लिया था।

लेकिन उस कंपनी में दो साल काम करने के बाद उन्हें समझ आ गया था कि उनकी मंजिल यह नौकरी नहीं हैं।

उन्हें कुछ और बड़ा लक्ष्य हासिल करना था। इसी लिए विशाखा इस जॉब को छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू कर दी। 

पूरी तैयारी के साथ विशाखा प्रिलिम्स परीक्षा में बैठी लेकिन इस परीक्षा में पहली बार में सफलता हासिल न कर सकी।

इस परीक्षा में विशाखा एक बार नहीं बल्कि दो बार असफल हुई थी।

दो बार प्रिलिम्स में ही असफल होने  के बाद वह बुरी तरह से टूट गई थी, निराश हो गई थी।

हालंकि इस निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दिया, और अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ती रही। 

अपने पिछले गलतियों से सिख लेकर तीसरी बार परीक्षा में बैठी। इस बार विशाखा UPSC के तीनों चरणों को पार करके सफलता प्राप्त की।

न केवल सफल हुई बल्कि 6th रैंक प्राप्त करके टॉप 10 में अपनी जगह भी बनाई।  

इस आईपीएस ऑफिसर ने ख़त्म कर दी मुख़्तार अंसारी की सल्तनत