अपने पहले प्रयास में नंदनी ने 642वीं रैंक प्राप्त की और दिसंबर 2015 में IRS ज्वाइन कर ली थी।
लेकिन 2016 में न केवल आईएएस अधिकारी बनी बल्कि UPSC टॉपर भी बनी।
इन्होंने प्रारंभिक अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से की हैं।
12वीं के पढ़ाई के लिए चिकमंगलूर जिले के मुदाबिदरी से की हैं एवं नंदनी ने 12वीं के परीक्षा में 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त की।
इनके दोस्त इन से कहते थे कि " इस बार तो नंदनी ही टॉप करेगी" नंदनी को बार -बार चिढ़ाते हुए उनके दोस्त खूब मजे लेते थे।
नंदनी के दोस्तों को लगता था कि नंदनी कभी भी UPSC क्लियर नहीं कर सकती हैं।