इन दिनों UP पुलिस काफी चर्चा का विषय बनी हुई। क्योंकि UP में लगातार माफियाओं और अपराधियों पर एक्शन ली जा रही हैं।

Image credit: social media

आज हम UP के कुछ ऐसे पुलिस वाले का नाम बताएँगे जिनके नाम मात्र से कांप  उठते हैं माफिया।

Image credit: social media

अमिताभ यश वर्तमान में एसटीएफ़ के एडीजी हैं । इनके नेतृत्व में अभी तक यूपी पुलिस 150 से अधिक अपराधियों का खात्मा कर चुकी हैं । 

Image credit: social media

1. आईपीएस अमिताभ यश

यही कारण हैं कि इनके मात्र से ही माफिया कांप उठते हैं ।

Image credit: social media

आईपीएस दीपक कुमार यूपी के बहादुर पुलिस ऑफिसर में से एक हैं ।

Image credit: social media

2. आईपीएस दीपक कुमार

जो अभी तक 56 से अधिक अपराधियों को मौत के घाट उतार चुके हैं ।

Image credit: social media

आईपीएस अनंत देव तिवारी का भी यूपी के निडर और जबाज़ पुलिस में नाम आता हैं।  

Image credit: social media

3. आईपीएस अनंत देव तिवारी

अनंत 150 से अधिक अपराधियों को ढेर करने वाले ग्रुप में भी शामिल रह चुके हैं। 

Image credit: social media

आईपीएस प्रशांत कुमार का नाम यूपी के काफी सख्त पुलिस ऑफिसर में आता हैं । 

Image credit: social media

4. आईपीएस प्रशांत कुमार

इनके नेतृत्व में हाल ही में यूपी पुलिस ने कई माफियाओ को मौत के नींद सुलाया हैं। बता दे कि यह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। 

Image credit: social media

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं आईपीएस नवनीत सीकेरा, 

Image credit: social media

5. आईपीएस नवनीत सीकेरा

जिनके ऊपर भौकाल नाम का वेब सिरीज़ भी बनी हुई हैं। 

Image credit: social media

वह अब तक 60 से अधिक अपराधियों को ढेर कर चुके हैं। 

Image credit: social media

पढ़े योगी आदित्यनाथ की जीवनी 

Image credit: social media