इंटरनेट पर हमेशा छाई रहने वाली टीना डाबी का बेटा 11 माह का हो चूका हैं।

आपको बता दे कि सितम्बर 2023 में टीना डाबी ने एक बेटे को जन्म दिया था।

क्या आपको टीना डाबी के बेटे का नाम पता हैं।

आपको बता दे कि आईएएस टीना डाबी ने अपने बेटे का नाम का खुलासा खुद नहीं की।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर से उनके चाहने वालों को उनके बेटे का नाम बता चल गया।

कुछ दिन पहले टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति सहित समस्त परिवार का तस्वीर साँझा की थी।

आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने तस्वीरों पर टिप्पणी की हैं।

खास तौर पर टीना डाबी के तस्वीर पर रिया ने रियेक्ट करते हुए लिखा "just looking like a wow".

इस दौरान कमेंट करते हुए एक यूजर ने बच्चे का नाम का खुलासा कर दिया।

इस कमेंट से पता चला कि बच्चे का नाम निखिल रखा गया हैं।  

आईएएस टीना डाबी के दूसरे पति प्रदीप गावंडे के बारे में भी पढ़िए ।