क्या आपको पता हैं स्वामी जी के इस फ़ोटो को कब और कहाँ खींचा गया था?

आपने स्वामी जी का यह तस्वीर तो देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इस फ़ोटो कब और कहाँ खींचा गया था। 

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यह फ़ोटो कब और कहाँ खींचा गया था। 

सानफ्रांसिस्को के बुशनेल स्टूडियो में सन 1900 में स्वामी जी की सात तस्वीरें खींची गई थी।  

यह तस्वीर उन्हीं में से एक हैं। 

वहां के एक स्थानीय अखबार सानफ्रांसिस्को  क्रॉनिकल की रिपोर्टर मिस ब्लांस पार्टिंगटन ने स्वामी जी का साक्षत्कार लेने के बाद उनके एक फ़ोटो की माँग की। 

उन सातों तस्वीरों में से स्वामी जी का यह तस्वीर उन्हें खूब पसंद आई। 

आपको बता दे कि वह साक्षत्कार 18 मार्च, 1900 में प्रकाशित हुआ था। 

यानि कि यह तस्वीर जरूर 17 मार्च 1900 से पहले की हैं। 

ऊपर आपको एक शेयर बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके इस जानकारी को अपने दोस्तो में भी शेयर करे । 

स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार जो आपके जीवन को बदल देगा ।