Yellow Star
Yellow Star

IAS saumya Sharma Biography 

knowledge folk

Yellow Star
Yellow Star

सौम्या शर्मा कौन हैं?

सौम्या शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा 2017 में पहले ही प्रयास में नौंवी रैंक लाकर टाॅप किया है। सौम्या राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा भी दिल्ली में हुई। वहीं बाद में उन्होंने नेशनल लाॅ स्कूल से वकालत की डिग्री हासिल की।

Yellow Star
Yellow Star

जब सौम्या लाॅ की आखिरी साल में थीं, तब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने का फैसला लिया। सौम्या पास भी हुईं लेकिन उनका आईएएस बनने का सफर आसान नहीं था। सौम्या की राह में कई मुश्किलें थीं। उनके पास तैयारी की समय बहुत कम था।

जब सौम्या ने परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया तो प्री -एग्जाम की तैयारी के लिए उनके पास सिर्फ चार महीने का समय था। लेकिन सौम्या का हौसला बुलंद था। 

knowledge folk

Yellow Star
Yellow Star

उन्होंने कड़ी मेहनत की। चार महीनों की तैयारी में ही सौम्या ने यूपीएससी की प्री परीक्षा क्वालीफाई कर ली।

प्री पास करने के  लिए सौम्या की बेहनत और लगन काम आई तो मेन्स के पेपर में उनकी विल पाॅवर ने हार नहीं मानने दिया।

knowledge folk

Yellow Star

सौम्या के लिए मेंस पास करना भी आसान नहीं था क्योंकि मेन्स एग्जाम के दौरान सौम्या को काफी तेज हाई फीवर था। उनकी तबियत इतनी खराब थी कि कभी 102 तो कभी 103 डिग्री बुखार आ जाता था। 

लेकिन सौम्या पढ़ती रहीं और फिर एग्जाम देने भी गईं। उन दिनों सौम्या को एक दिन में तीन बार सलाइन ड्रिप चढ़ाई जाती थी। 

knowledge folk

Yellow Star

इतना ही नहीं परीक्षा के बीच में लंच ब्रेक में भी सौम्या को ड्रिप लगाई गई। इन सब के बावजूद सौम्या ने मेंस क्लियर किया।

Yellow Star
Yellow Star

सौम्या को न तो रिविजन करने का समय मिला और न ही उनके हालात ऐसे थे। एक्जाम के समय बुखार और ड्रिप लगने से वह लगभग बेहोशी की हालत में थीं।  सौम्या ने फिर भी परीक्षा दी। ये उनके दृण निश्चय का ही फल है कि ऑल इंडिया में सौम्या शर्मा ने 9वीं रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी बन गईं।

Yellow Star