बिना किसी कोचिंग के कैसे बनी सर्जना यादव आईएएस ऑफिसर।

हर साल लाखों बच्चे UPSC का तयारी करते हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती हैं जो प्रॉपर स्ट्रैटेजी के साथ करते हैं।

आज हम इस वेबस्टोरी में आईएएस सर्जना यादव के बारे में बात कर रहे हैं।जो बिना किसी कोचिंग के एक प्रॉपर स्ट्रेटेजी के UPSC की तैयारी की और आईएएस ऑफिसर बन गई।

दिल्ली की रहने वाली सर्जना यादव नौकरी करने के साथ - साथ बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी की

और अपने तीसरे एटेम्पट में 2019 में सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर दी।

और देश भर में 126 रैंक लाई। इसके साथ इन्हें आईएएस अधिकारी के लिए चुन लिया गया।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि UPSC एग्जाम बाकि के एग्जाम के तुलना में थोड़ा मुश्किल होता हैं इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट UPSC की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वाइन करते हैं।

अच्छे से अच्छा कोचिंग ज्वाइन करने के लिए स्टूडेंड लाखों रूपए खर्च कर देते हैं। वही इस एग्जाम के तैयारी को लेकर सर्जना यादव का  स्ट्रेटेजी ही कुछ और था।

एक इंटरव्यू में सर्जना यादव कहीं कि,  यह UPSC एग्जाम की तैयारी करने वालों पर निर्भर करता हैं की वे कोचिंग लेना चाहते हैं या नहीं।

आपको लगता हैं कि आपके पास सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल हैं और UPSC के तैयारी के प्रॉपर स्ट्रेटेजी हैं तो आप सेल्फ स्टडी से UPSC में सफलता प्राप्त कर सकते हो।