आज हम इस वेबस्टोरी में आईएएस सर्जना यादव के बारे में बात कर रहे हैं।जो बिना किसी कोचिंग के एक प्रॉपर स्ट्रेटेजी के UPSC की तैयारी की और आईएएस ऑफिसर बन गई।
दिल्ली की रहने वाली सर्जना यादव नौकरी करने के साथ - साथ बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी की
और देश भर में 126 रैंक लाई। इसके साथ इन्हें आईएएस अधिकारी के लिए चुन लिया गया।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि UPSC एग्जाम बाकि के एग्जाम के तुलना में थोड़ा मुश्किल होता हैं इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट UPSC की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वाइन करते हैं।
एक इंटरव्यू में सर्जना यादव कहीं कि, यह UPSC एग्जाम की तैयारी करने वालों पर निर्भर करता हैं की वे कोचिंग लेना चाहते हैं या नहीं।
आपको लगता हैं कि आपके पास सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल हैं और UPSC के तैयारी के प्रॉपर स्ट्रेटेजी हैं तो आप सेल्फ स्टडी से UPSC में सफलता प्राप्त कर सकते हो।