कितनी गंभीर हैं रोहित शर्मा की चोट।भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने दिया अपडेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराते हुए धमाकेदार वापसी की हैं। 

इस के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों के इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं।

हालाँकि इस मैच में रोहित शर्मा को चोट लग गई हैं। जिसके चलते  रिटायर्ड हर्ट होकर वापस ट्रेंनिंग रूम में चले गए।

इस दौरान उन्होंने 5 गेंद में 11 रण बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। 

जिस अंदाज से रोहित ने पारी की शुरुआत किया था , मानो ऐसा लग रहा था कि वह मैच को जल्दी ख़त्म करने के मूड में हैं।  

बल्लेबाज़ी के दौरान रोहित को कमर में कुछ तकलीफ़ हुई। इसके साथ ही उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की भी शिकायत थी। 

रोहित को रिटायर्ड हर्ट होने के बाद  भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट कर रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट दिया।

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने कहाँ कि कप्तान रोहित शर्मा के कमर में जकड़न की शिकायत हैं। 

मेडिकल टीम उनकी जाँच कर रही हैं।